छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर स्वास्थ्य विभाग बोड़ला द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित
कवर्धा। छत्तीसगढ रजत महोत्सव के अवसर पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरक मे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली निकाली गई। साथ ही प्राथमिक उपचार एवं सहायता से संबंधित डेमो के द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले के प्रभावित विकासखण्ड बोड़ला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। मच्छर से फैलने वाले रोग, लक्षण और बचाव के विषय में जानकारी दिया। बुखार से पीड़ित दो बच्चों की कीट द्वारा जॉच किया गया दोनों निगेटिव पाया गया।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी बोड़ला डॉ पुरूषोत्तम राजपूत ने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक बिमारी है जो मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से होता है। ठंड के साथ बुखार, सिरदर्द, उल्टी आना, थकान होना, चक्कर आना, और पेट में दर्द होना मलेरिया के कुछ सामान्य लक्षण है। सामान्य तौर पर मलेरिया अस्पताल में उपचार से दो सप्ताह में ठीक हो जाता है लेकिन इस दौरान काफी एहतियात बरतने की जरूरत होती है। रैली में छात्रों द्वारा पानी पीओ छान के और मच्छरदानी लगाओ तान के, स्वच्छता अपनाओ बीमारी दूर भगाओ,जैसे नारा लगाते हुए गांव में लोगों को जागरूक किया।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजपूत ने मच्छर पनपने से रोकने के लिए घर के आसपास बने गडढो, नालियों बेकार पडे खाली डब्बों, पानी की टंकियों, गमलों , टायर ट्यूब में पानी एकत्रित न होने दें। जमे हुए पानी में मिटटी तेल की कुछ बूंदे अवश्य डाले। मच्छरदानी का उपयोग करें। मच्छर भगाने का क्रीम लगाये,अगरबत्ती जलाये। मच्छर से फैलने वाली अन्य बीमारी जैस डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया के बारे में भी बताया गया स आपातकालीन नंबर एक्के बर सब्बो नंबर 112, 108 से कैसे संपर्क बनाया जाय इस बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव, जिला समन्वयक रेडक्रास श्री बालाराम साहू, मेडिकल ऑफिसर डॉ लोकेश चंद्रवंशी, संभाग प्रभारी 108 आपातकालीन सेवाए श्री जीवन कौशिक, व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर, चुनिया बिलौहा सेक्टर सुपरवाइजर, आरएचओ श्री राहुल कोसमा, एएनएम मीनाक्षी वारते सहित जन प्रतिनिधीगण, स्टॉफ, एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।