अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 में शुद्ध शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर का शुभारंभ
सहसपुर लोहारा। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर नगरवासियों के लिए एक अत्यंत सराहनीय पहल की गई। वार्ड क्रमांक 11 में शासकीय बालक प्राथमिक शाला के सामने शुद्ध और शीतल पेयजल की सुविधा हेतु वाटर कूलर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस जनोपयोगी योजना के उद्घाटन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा एवं उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री मूलसिंग, श्री यागवेन्द्र सिंह मंडावी, तथा सोसायटी अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बनाया। नागरिकों की सेवा एवं जनकल्याण के इस कार्य में नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। जिनमें श्री प्रदीप वर्मा, श्री किसन सोनी, श्री श्रवण रजक, श्री गणेश श्रीवास, श्री राजु पुनाचा एवं श्री अनिल रजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नगर पंचायत द्वारा यह पहल स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से विद्यार्थियों और राहगीरों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। बढ़ती गर्मी में शीतल पेयजल की सुविधा से लोगों को राहत मिलेगी और जनसुविधा की दिशा में यह एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा ने कहा कि “जनता की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार के छोटे-छोटे लेकिन उपयोगी प्रयास नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।”
कार्यक्रम के अंत में सभी नागरिकों ने नगर पंचायत के इस जनहितकारी कदम की सराहना की और ऐसे ही कार्यों के माध्यम से नगर के सतत विकास की आशा व्यक्त की।